Site icon Hindi Dynamite News

सीएम योगी के दरभंगा सभा से पहले टला बड़ा हादसा

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के बिहार दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी के बिहार दौरे से पहले दरभंगा में बड़ा हादसा होते होते बच गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीएम योगी के दरभंगा सभा से पहले टला बड़ा हादसा

दरभंगा: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार से दो दिवसीय दौरे पर बिहार में रहेंगे। मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के कार्यक्रम के तहत योगी दरभंगा में एक रैली को संबोधित करेंगे। लेकिन सीएम के बिहार दौरे से पहले दरभंगा में बड़ा हादसा होने से टल गया। सीएम योगी जिस पंडाल में जनसभा को संबोधित करने वाले थे वह पंडाल आंधी-तूफान के कारण उखड़ गया।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ मिथिला जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के दौरान योगी मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। उनकी आम सभा के लिए दरभंगा में कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं। तमाम तैयारियों के बाद तैयार मैदान अब उखड़ चुका है। सीएम योगी गोरखपुर से सीधे दरभंगा एयरपोर्ट पर यूपी सरकार के चार्टड विमान से दोपहर ढ़ाई बजे के करीब उतरेंगे।

Exit mobile version