यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं नई दिल्ली के दौरे पर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंथ योगी आदित्यनाथ रविवार को नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनका नई दिल्ली में दो रात रुकने का कार्यक्रम है। वे करीब 40 घंटे देश की राजधानी में रहेंगे। हर बार की तरह इस बार भी डाइनामाइट न्यूज़ योगी के दिल्ली दौरे की सबसे पहले जानकारी आपको दे रहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2017, 12:18 PM IST

नई दिल्ली: यूपी सीएम महंथ योगी आदित्यनाथ 7 मई की शाम को 5.30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी सीएम की रेस में सबसे आगे हैं योगी आदित्यनाथ

वे सोमवार को विज्ञान भवन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा नक्सल समस्या पर बुलायी गयी बैठक में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ का बजा डंका, योगी आदित्यनाथ ही बने सीएम, एक सप्ताह पहले ही डाइनामाइट न्यूज़ ने कर दिया था ऐलान

यूपी सहित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस बैठक में आमंत्रित किया गया है। छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद गृहमंत्री ने नक्सलियों से निपटने के लिए नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक बुलाई है।

देखिये: योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे की LIVE तस्वीरें 

सीएम नई दिल्ली में दो रात रुकेंगे। उनका लगभग 40 घंटे तक यहां रुकने कार्यक्रम है। हमेशा की तरह इस बार भी डाइनामाइट न्यूज़ मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे की खबर सबसे पहले आपको दे रहा है।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ से बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- 'यूपी में अराजकता का नही होगा कोई स्थान'

योगी स्टेट प्लेन से आगरा से 7 मई को दिल्ली पहुचेंगे। यहां सीएम का कई अतिविशिष्ट लोगों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है। फिर वे मंगलवार की सुबह 9 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से मेरठ के लिए रवाना हो जायेंगे।

इस दौरान वे भाजपा हाईकमान से सूबे की ब्यूरोक्रेसी में व्य़ापक फेरबदल, राज्य भाजपा के नये अध्यक्ष और लोक संकल्प पत्र के वायदों को पूरा करने की दिशा में उठाये जाने वाले कदमों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

Published : 
  • 6 May 2017, 12:18 PM IST

No related posts found.