Site icon Hindi Dynamite News

सीएम योगी दो दिन के हिमाचल प्रदेश दौरे पर, कई चुनावी सभाओं में करेंगे शिरकत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से हिमाचल प्रदेश के दो दिन दौरे पर हैं। सीएम योगी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, वह हिमाचल में भाजपा के चुनावी कैंपेन के लिये स्टार प्रचारक भी हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीएम योगी दो दिन के हिमाचल प्रदेश दौरे पर, कई चुनावी सभाओं में करेंगे शिरकत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ हिमाचल में होने जा रहे विधान सभा चुनाव के लिये पार्टी के प्रमुख प्रचारक भी हैं। वह हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे।

हिमाचल प्रदेश में मतदान नौ नवंबर को होंगे। इसीलिये भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है। बीजेपी हिमाचल प्रदेश में सत्ता पाने के लिये कोई भी कसर बाकी नही छोडना चाहती। इसीलिये भाजपा के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं भी कराई जा रही है। पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी चुनाव प्रचार करने के लिये मैदान में खड़े उतरे है।

सीएम योगी पहले रेनुका में जनसभा करेगें उसके बाद आरकी और कारसोंग में भी जनसभा करेंगे। करेंगे। कल (सोमवार) को वह नालागढ़, नागरोटा और दादासिबा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हिमाचल प्रदेश में सीएम योगी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
 

Exit mobile version