ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को इलाज के लिये ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी के पिता की तबियत शनिवार दोपहर को अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराना पड़ा।
गौरतलब है कि सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट लीवर संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं। इससे पहले इसी साल मार्च में भी देहरादून के जॉली ग्रांट अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह पौड़ी जनपद के यमकेश्वर के पंचूर गांव में रहते हैं। वे उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर हुए जिसके बाद वे अपने गांव में रहते है।
ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक अभी उनक तबियत में सुधार हो रहा है।