Site icon Hindi Dynamite News

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैसाखी के पर्व पर गुरुद्वारे पहुंचकर टेका मत्था

पूरे देश में बैसाखी का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है इस अवसर पर यूपी के सीएम महंथ योगी आदित्यनाथ लखनऊ के याहियागंज गुरुद्वारे पहुंचे जहां उन्होंने मत्था टेका और गुरुद्वारे में बैठकर पाठ भी सुना।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैसाखी के पर्व पर गुरुद्वारे पहुंचकर टेका मत्था

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बैसाखी के पर्व पर राजधानी के ऐशबाग स्थित यहियागंज गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने बैसाखी की बधाई देते हुए कहा कि हम आपके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। योगी ने बताया कि बैसाखी भक्ति और शक्ति का अद्भुत संगम है। इस परंपरा को आगे बढ़ाने की जरूरत है। महापुरुषों को विवाद का हिस्सा नहीं बनने देना चाहिए।

योगी के संबोधन की ख़ास बातें..

1.    हमें उन संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात कैसे करें इसपर काम करना चाहिए
2.    आने वाली पीढियों को त्याग और सेवा का संदेश देना चाहिए
3.    हम सब को खुद को किसी विवाद का हिस्सा नहीं बनने देना चाहिए

4.    जिस तरह से सिख समुदाय के लोग प्रेम से रहते हैं और भी समुदायों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
5.    सभी को एक जुट रहना चाहिए, नहीं तो कभी प्रगति नहीं होगी
6.    सिख परम्परा ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है

 

Exit mobile version