योगी सरकार का नया आदेश, स्मार्ट कार्ड की तरह दिए जाएंगे राशन कार्ड

योगी आदित्यनाथ सरकार अब स्मार्ट कार्ड की तर्ज पर नए राशन कार्ड निकालने जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को पुराने राशन कार्ड लोगों से वापस लेने के आदेश दिए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 April 2017, 12:23 PM IST

लखनऊ: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए यूपी के 3 करोड़ 40 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए हैं। इन सभी राशन कार्डों पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो लगी है। जिसे योगी आदित्यनाथ की सरकार ने निरस्त करने का फैसला किया है। यूपी सरकार अब नया राशन कार्ड जारी करेगी, जो स्मार्ट कार्ड जैसा होगा और इसमें चिप भी लगा होगा। जबतक इसे पूरी तरह लागू किया जाएगा तब तक पर्ची सिस्टम से काम करने के आदेश आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने की पहली बड़ी नियुक्ति, IAS रिग्जियान सैम्फिल को बनाया अपना विशेष सचिव

नये राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा और इस पर बारकोड दिया जाएगा। स्मार्टकार्ड वाले राशन कार्ड में कोटे का लाभ उठाने वाले की कोड संख्या, मोहल्ला, सीरियल नम्बर समेत कई जानकारियां दी गई होंगी।

यह भी पढ़ें: यूपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

उत्तर प्रदेश में कुल 3 करोड़ 40 लाख अखिलेश की फोटो वाली राशन कार्ड छपे थे। जिसमें से 2 करोड़ 80 लाख बट चुके है। और 60 लाख बाकी राशन कार्ड बटने थे जिस पर योगी सरकार ने रोक लगा दी है।

 

Published : 
  • 1 April 2017, 12:23 PM IST

No related posts found.