सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी का कार्यकाल बढ़ा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार के रूप में काम कर रहे अवनीश कुमार अवस्थी का कार्यकाल एक साल के लिये और बढ़ा दिया गया है। वे 1987 बैच के आईएएस हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2023, 7:15 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी के सलाहकार के रूप में कार्यरत अवकाश प्राप्त आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी का कार्यकाल एक साल के लिये बढ़ा दिया गया है। सरकार की अधिसूचना के मुताबिक अवनीश कुमार अवस्थी 29 फरवरी 2024 तक सीएम योगी के सलाहकार के पद पर बने रहेंगे।  

गौरतलब है कि यूपी कैडर के 1987 बैच के आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह रहे है। गत 31 अगस्त को वे इस पद से रिटायर हुए, जिसके बाद उनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार नियुक्त किया गया था। अब इस पद पर उनकी सेवा एक साल के लिये बढ़ा दी गई है। 

आदेश के अनुसार अवनीश कुमार अवस्थी मुख्यमंत्री को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देंगे। 

यूपी में अवनीश कुमार अवस्थी कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके है। अपर मुख्य सचिव गृह के अलावा वे गोपन, पासपोर्ट, धर्मार्थ कार्य के साथ ही यूपीडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी रह चुके हैं। 

2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तब अवनीश अवस्थी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे थे। उन्हें मुख्यमंत्री का बेहद भरोसेमंद अफसर माना जाता है।

Published : 
  • 28 February 2023, 7:15 PM IST

No related posts found.