Site icon Hindi Dynamite News

UP By Election: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव की तारीख घोषित

चुनाव आयोग ने देश के 5 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP By Election: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव की तारीख घोषित

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने देश के 5 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट और यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा। 

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा कर दी है। 

यूपी के अलावा ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुरहनी, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर (एसटी आरक्षित) की विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई है।

इन सभी सीटों के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 नवंबर को की जाएगी जबकि कैंडिडेट अपना नामाकंन 21 नवंबर तक वापस ले सकेंगे।

Exit mobile version