यूपी उपचुनाव: भाजपा ने 8 उम्मीवारों का किया ऐलान, करहल पर खेला बड़ा दांव, देखिये पूरी सूची

उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने अपने 8 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 October 2024, 11:06 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी ने अभी-अभी अपने 8 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यूपी की हॉट सीट कही जाने वाली करहल से भाजपा ने अनुजेश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। करहल से समाजवादी पार्टी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेर भाई और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है।

करहल विधानसभा सीट यादव बाहुल्य सीट है, इसलिये माना जा रहा है कि यादवों को लुभाने के लिये भाजपा ने अनुजेश यादव पर दांव खेला है।

गाजीयाबाद से संजीव शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि खैर से सुरेंद्र दिलैर को उम्मीदवार बनाया गया है।

भाजपा प्रत्याशियों की सूची

कटेहरी से धर्मराज निषाद भाजपा प्रत्याशी होंगे।

कुदरकी से रामवीर को मैदान में उतारा गया है।

Published : 
  • 24 October 2024, 11:06 AM IST

No related posts found.