Site icon Hindi Dynamite News

यूपी बोर्ड: नकल पर सख्ती की वजह से 2 दिनों में 5 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा से रहे नदारद

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में नकल रोकने के लिए यूपी सरकार ने काफी सख्ती बरती है। नकल पर सख्ती की वजह से यूपी बोर्ड की परीक्षा के 2 दिनों में 5 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा ने नदारद रहे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी बोर्ड: नकल पर सख्ती की वजह से 2 दिनों में 5 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा से रहे नदारद

लखनऊ: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में नकल रोकने के लिए यूपी सरकार ने काफी सख्ती बरती है। नकल पर सख्ती की वजह से यूपी बोर्ड की परीक्षा के 2 दिनों में 5 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा ने नदारद रहे। 

परीक्षा में नकल करने वालों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने हस स्कूल-कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगाये जहां परीक्षा होनी थी। इसके साथ ही सुरक्षा की भी कड़ी वयवस्था की गई थी। सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा में नदारद रहने वालों में सबसे ज्यादा हरदोई जिले के छात्र हैं, जिनकी संख्या 31 हजार है वहीं दूसरे नंबर पर आजमगढ़ के छात्र हैं जिन्होंने परीक्षा छोड़ी है। 

बोर्ड प्रशासन के मुताबिक 6 फरवरी को हाईस्कूल के 69201 व इंटरमीडिएट के 220107 सहित कुल 289308 छात्र-छात्राएं परीक्षा से नदारद रहे। मंगलवार शाम को यह संख्या तकरीबन 2 लाख तक पहुंच गई। बुधवार को हाईस्कूल के 214265 व इंटरमीडिएट के 1496 सहित कुल 215761 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है। इन दो दिनों को मिलाकर करीब 5 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा से नदारद रहे।

परीक्षा के पहले ही दिन नकल करने वालों पर लगाम लगाने के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कई परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया। इतनी कड़ी सुरक्षा के वाबजूद भी कई नकल करने वाले पकड़ गये। 

Exit mobile version