Site icon Hindi Dynamite News

UP Board Results 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज, डाइनामाइट न्यूज़ पर भी देख सकेंगे पूरा रिजल्ट, SMS से भी इस तरह पा सकेंगे रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राज्य की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम आज घोषित किये जाने हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर भी आप पूरा परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board Results 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज, डाइनामाइट न्यूज़ पर भी देख सकेंगे पूरा रिजल्ट, SMS से भी इस तरह पा सकेंगे रिजल्ट

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम आज घोषित किये जाएंगे। 10वीं और 12वीं के परीक्षा के परिणाम दोपहर बाद अलग-अलग समय पर शनिवार को घोषित किये जाएंगे। 

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के मुताबिक 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज दोपहर 2 बजे और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम शाम 4 बजे घोषित किये जाएंगे।

यूपी बोर्ड के परीक्षा के परिणाम जानने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में दी जा रही माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट: upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं।

छात्र-छात्राओं को एसएमएस द्वारा परीक्षा परिणाम देखने की सुविधा बोर्ड ने दी है. इसके लिए छात्रों को UP10 और UP12 के साथ अपना रोल नंबर टाइप कर 56263 पर मैसेज भेजना होगा। 

इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन परीक्षा में इनमें से 47,75,749 छात्र-छात्राएं ही शामिल हुए थे। 10वीं क्लास की परीक्षा में 25,25,007 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 22,50,742 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे। छात्रों को परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है।

Exit mobile version