बहराइच: बाघ ने 12 वर्ष के मासूम को बनाया अपना शिकार

ग्रामीणों का दावा है कि वे क्षेत्र में एक बाघ को अपने 2 शावकों के साथ देख चुके हैं, यह बाघ अब आदमखोर बन चुका है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2017, 3:16 PM IST

बहराइच: थाना रामगांव के तहत मुकेरियां गाँव में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। आदमखोर बाघ ने यहाँ 12 वर्ष के एक मासूम को अपना निवाला बना डाला। इस खबर के बाद पूरे क्षेत्र में भय और कोहराम का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों का दावा है कि वे क्षेत्र में एक बाघ को अपने 2 शावकों के साथ देख चुके है, यह बाघ आदमखोर बन चुका है। ग्रामीणों में इस बात का भारी गुस्सा है कि वन विभाग की तरफ से अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही हुई। बाघ पहले केवल जानवरों पर ही हमला किया करता था लेकिन अब वह आदमखोर बन चुका है। बाघ का निवाला बने मासूम की लाश को अभी तक नही उठाया गया है। 

Published : 
  • 21 July 2017, 3:16 PM IST

No related posts found.