Site icon Hindi Dynamite News

UP: यूपी में बिजली की रीडिंग और बिलिंग को लेकर ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- एजेंसियों की कार्य पद्धति पर कड़ी नजर

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने राज्य में बिलिंग एजेंसियों की कार्य पद्धति को लेकर एक बड़ी बात कही हैं, उन्होंने कहा कि बिलिंग एजेंसियों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP: यूपी में बिजली की रीडिंग और बिलिंग को लेकर ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- एजेंसियों की कार्य पद्धति पर कड़ी नजर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि सही रीडिंग एवं बिलिंग के लिए बिलिंग एजेंसियों की व्यवस्थाओं, मैनपावर, जरूरी उपकरणों एवं तैयारियों की जमीनी स्तर पर परख करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि गलत बिल बनाये जाने की शिकायतें आ रही हैं, इस पर तुरन्त कार्रवाई कर रोका जाए। उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल मिले, अधिकारी यह सुनिश्चित करें और ज्यादा से ज्यादा बिलिंग, रीडिंग एवं राजस्व वसूली पर जोर दिया जाए। (यूनिवार्ता) 

Exit mobile version