Weather Update: यहां बरसी बेमौसम बारिश, तेज हवाओं से उखड़े कई पेड़, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गये और कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2023, 5:14 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गये और कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एच.एस. पांडे ने को बताया कि कुछ इलाकों में विशेष तौर पर प्रदेश के पश्चिमी भाग में ओलावृष्टि, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश हुई।

उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्वी हिस्सों में भी मंगलवार को ऐसा मौसम रहने की संभावना है।

पांडे ने कहा कि शाम 7:30 बजे भोपाल का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। अचानक हुई बारिश से अन्य इलाकों में भी मौसम सुहावना बना रहा। उन्होंने कहा कि ऐसा मौसम शुक्रवार तक बना रहेगा।

इस बीच, मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए बिजली चमकने और ओलावृष्टि समेत गरज के साथ छीटें पड़ने के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है।

Published : 
  • 7 March 2023, 5:14 PM IST

No related posts found.