Site icon Hindi Dynamite News

उन्नाव: गोली मारकर युवक की हत्या, गुस्साये ग्रामीणों पर पुलिस लाठीचार्ज

हसनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हत्या से गुस्साये ग्रामीणों ने मौके ने जमकर उत्पात मचाया। आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने में नकाम पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उन्नाव: गोली मारकर युवक की हत्या, गुस्साये ग्रामीणों पर पुलिस लाठीचार्ज

उन्नाव : हसनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत काम करके घर लौट रहे एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने कनपटी से सटा कर गोली मार दी। जिससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। युवक की हत्या से गुस्साये ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन असफल रही।  पुलिस ने बाद में लाठी चार्ज कर आक्रोशित ग्रामीणों को खदेड़ा। शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक हसंनगज कोतवाली के ग्राम अकबरपुर निवासी सोनू सिंह पुत्र गुणु सिंह देर शाम काम करके बाइक से घर वापस आ रहा था। रास्ते मे बाइक सवार बदमाशों ने उसकी कनपटी से सटा कर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही सोनू की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। सोनू को मृत अवस्था में पड़ा देखकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणो का गुस्सा शांत नही हुआ। बाद में पुलिस ने लाठी चार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ा और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Exit mobile version