Site icon Hindi Dynamite News

उन्नाव: ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में 2 की मौत, 1 जख्मी

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। इस टक्कर में ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उन्नाव: ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में 2 की मौत, 1 जख्मी

उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। इस टक्कर में ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ग्राम जोगी कोट के सामने सुबह छह बजे लखनऊ की ओर जा रहे ट्रैक्टर में डीसीएम ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्राली के साथ पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चालाक लालजीत और ट्रैक्टर मालिक शैलेंद्र सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई।

चालक लालजीत का पुत्र रवि इस दुर्घटना में गंभीर घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ट्रैक्टर मालिक शैलेंद्र सिंह लखनऊ में रहकर बिल्डिंग मैटेरियल व शटरिंग का काम करता है। कल सुबह एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने गांव आया था। इसके बाद ट्रैक्टर में ही खाने पीने का राशन व अन्य सामान ट्रैक्टर पर लादकर लखनऊ जा रहा था।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। 

Exit mobile version