Road Accident in UP: उन्नाव में सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और एसयूवी की टक्कर से एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 June 2022, 12:12 PM IST

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और एसयूवी की टक्कर से एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोरारा गांव के पास किलोमीटर संख्या 278.9 पर भोर यह हादसा उस समय हुआ जब एक कंटेनर बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुये दूसरी लेन पर चला गया और इस बीच दूसरी लेन पर विपरीत दिशा से आ रही सफारी कार से सीधी टक्कर हो गई।

इस हादसे में कार सवार बिहार के शिवान निवासी चार लोगों गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे यूपीडा कर्मी और पुलिस ने लोकबंधु अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

सफारी सवार जयपुर से शिवान बिहार अपने गांव एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।इस हादसे में कार चालक अखिलेश मिश्रा (40), पत्नी बबीता मिश्रा (36), बेटी प्रियांसी (12) और भतीजी ज्योति मिश्रा (10) की मौत हो गयी जबकि संतोष मिश्रा व एक अन्य का स्थानीय स्तर पर इलाज जारी है। सभी बिहार के थाना शिवान क्षेत्र के मूलरूप से रहने वाले हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 19 June 2022, 12:12 PM IST

No related posts found.