उन्नाव: सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में समारोह का आयोजन

शानिवार को बांगरमऊ के मुस्तफाबाद गांव में प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई द्वारा सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मानित किया गया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 May 2018, 6:44 PM IST

बांगरमऊ (उन्नाव): क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई द्वारा शानिवार को शिक्षा क्षेत्र बांगरमऊ के सेवा निवृत्त शिक्षकों के सम्मान में शानदार समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ संघ के अध्यक्ष रामसिंह कनौजिया व खंण्ड शिक्षा अधिकारी दाताराम द्वारा माँ सरस्वती की आराधना के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन मो. शाकिर ने किया । समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक गंगा राम, कमला देवी, भइया लाल यादव, कृष्णलाल यादव, साहब लाल, ओमकार, राधा कृष्ण व लाल चन्द्र आदि को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राशिद, गंगा प्रसाद, आभा कटियार, रमेश चंद्र, हीरा लाल, पुलकित, वन्दना, नरेंद्र सिंह, नेहा, रामचन्द्र , शशांक, रामकुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Published : 
  • 12 May 2018, 6:44 PM IST

No related posts found.