Site icon Hindi Dynamite News

क्रिस गेल इसलिये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़

आईपीएल में क्रिस गेल ने शानदार वापसी की है। पंजाब और चेन्नई के मुकाबले में उन्होंने बता दिया कि आखिर वो दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्यों है। पूरी खबर.
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
क्रिस गेल इसलिये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़

नई दिल्ली: आईपीएल में रविवार को पंजाब का सामना चेन्नई से हुआ, इस मैच में पंजाब के स्टार बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने आईपीएल 11 में न केवल वापसी की बल्कि पूरी दुनिया को भी बता दिया कि क्यों गेल इस दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ है।  

गेल इस मैच में सिर्फ 63 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया था। ऐसे में मैच में बाद उन्होंने मीडिया से बात की और बताया कि इस मैच के बाद उन्हें कैसा लग रहा है। 

मैदान में एक बार फिर से वापसी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं खुद को 25 साल के युवा की तरह महसूस कर रहा हूं। दुनिया का बॉस अब वापस आ गया है।”गेल ने आगे कहा, ये ही क्रिस गेल है जिसे आप जानते हैं जो चौके छक्‍के लगाता है और सिंगल डबल के बारे में नहीं सोचता। केएल राहुल ने अच्‍छे शार्ट खेलकर मेरे उपर से दबाव कम कर दिया था।”

Exit mobile version