महराजगंज: लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ नामांकन के लिए गए उनके पीएसओ बादशाह सिंह को दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
मृतक बादशाह सिंह मूल रूप से अहिरौली बघेल, थाना बनघटा, जनपद देवरिया के निवासी थे।
डाइनामाइट न्यूज़ को महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि पीएसओ की दिल का दौरा पड़ने से मौत की सूचना है।