Site icon Hindi Dynamite News

केंद्रीय मंत्री मांडविया ने आंध्रप्रदेश में जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं का किया उद्घाटन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को यहां आंध्रप्रदेश के विभिन्न जिलों में सात समेकित जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केंद्रीय मंत्री मांडविया ने आंध्रप्रदेश में जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं का किया उद्घाटन

विजयवाड़ा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को यहां आंध्रप्रदेश के विभिन्न जिलों में सात समेकित जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया।

उन्होंने विजयवाड़ा में दो ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ एवं एक ‘बायोसेफ्टी लेवल -3’ (बीएसएल-3) प्रयोगशाला की आधारशिला भी रखी जिनका लक्ष्य राज्य में स्वास्थ्य अवसंरचना को बढ़ाना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार vअधिकारियों एवं मीडिया को संबोधित करते हुए मांडविया ने कहा, ‘‘ बीएसएल प्रयोगशाला , सात समेकित जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं और दो क्रिटिकल केयर ब्लॉक क्रियाशील होने के बाद आंध्र प्रदेश के लोगों को गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में अहम भूमिका निभायेंगे।’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार देश में स्वास्थ्य अवसंरचनाओं को उन्नत बनाकर और उनका विस्तार कर स्वास्थ्य की दिशा में समग्र पहल कर रही है जिसमें और चिकित्सा एवं नर्सिंग महाविद्यालयों की स्थापना शामिल है।

उन्होंने कहा कि देश में अब 23 अखिल भारतीय चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थान हैं जबकि एमबीबीएस एवं नर्सिंग की सीट दोगुनी हो गयी हैं।

उन्होंने कहा कि देश की जरूरत पूरी करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के समन्वित प्रयास महत्वपूर्ण हैं।

Exit mobile version