Jammu Kashmir: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू, श्रीनगर जाते वक़्त ट्रक से जा टकराई कार, जानिए ताजा अपडेट

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू की कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हालांकि, इस हादसे में मंत्री को कोई चोट नहीं आई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2023, 9:39 AM IST

बनिहाल/जम्मू: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू की कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हालांकि, इस हादसे में मंत्री को कोई चोट नहीं आई।

अधिकारियों ने बताया कि ट्रक खराब हो गया था और मंत्री की कार रुकने से पहले इससे टकरा गई।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना शाम करीब छह बजे मरूग इलाके में सीताराम पासी के पास तब हुई जब रीजीजू जम्मू और उधमपुर में दो कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद श्रीनगर जा रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि कारों में सवार सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और मंत्री को उनके वाहन से बाहर निकाला।

उन्होंने कहा कि रीजीजू बाद में श्रीनगर के लिए रवाना हो गए और शाम करीब सात बजे उन्होंने बनिहाल सुरंग को पार किया जो कश्मीर घाटी का प्रवेश द्वार है।

Published : 
  • 9 April 2023, 9:39 AM IST

No related posts found.