Site icon Hindi Dynamite News

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कही ये बड़ी बातें, जानिये पूरा अपडेट

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में नीतियों के जमीनी क्रियान्वयन के उद्देश्यों को पंचायतों के सशक्तीकरण के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कही ये बड़ी बातें, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली:  केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में नीतियों के जमीनी क्रियान्वयन के उद्देश्यों को पंचायतों के सशक्तीकरण के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत के दूरगामी विकास में पंचायतों की भूमिका को अत्यंत महत्त्वपूर्ण करार देते हुए शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने अपनी नीतियों और कार्यों से पंचायत स्तर तक विकास, स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाएं पहुंचाकर पंचायती राज व्यवस्था को और सशक्त बनाया है जिससे संसद और पंचायत के बीच दूरी कम हुई और सूचनाओं का तेजी से आदान-प्रदान संभव हुआ है।’’

पंचायती राज मंत्रालय प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाता है।

Exit mobile version