Site icon Hindi Dynamite News

Rajnath Singh & CM Yogi in Maharajganj: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी के महराजगंज दौरे को लेकर जानिये ये अपडेट

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महराजगंज दौरे पर आने वाले हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये इस अहम दौरे से जुड़े अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajnath Singh & CM Yogi in Maharajganj: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी के महराजगंज दौरे को लेकर जानिये ये अपडेट

महराजगंज: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अबसे थोड़ी देर दोपहर बाद महराजगंज दौरे पर पहुंचने वाले हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह  गोरखपुर एयरपोर्ट से गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय चौक बाजार महराजगंज के लिए रवाना होने वाले हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ सिंह भी रक्षा मंत्री के साथ इस दौरे में शामिल हैं।

इस बीच मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर महराजगंज प्रशासन द्वारा हर तरह की तैयारी लगभग पूरी कर लगी गई है। यहां सुरक्षा व्यस्था समेत हर तरह के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस समेत सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा है।  

चौक बाजार महराजगंज में राजनाथ सिंह ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जबकि कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी रहेंगे। 

बता दें कि  ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 52वीं और महंत अवेद्यनाथ की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित सात दिवसीय समारोह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की श्रद्धांजलि देने के लिए गोरखपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

Exit mobile version