Site icon Hindi Dynamite News

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईसीएआई, आईसीएईडब्ल्यू में एमओयू पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) और इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इन इंग्लैंड एंड वेल्स (आईसीएईडब्ल्यू) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर को अपनी मंजूरी दे दी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आईसीएआई, आईसीएईडब्ल्यू में एमओयू पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) और इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इन इंग्लैंड एंड वेल्स (आईसीएईडब्ल्यू) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर को अपनी मंजूरी दे दी।

इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य एक-दूसरे के सदस्यों की योग्यता व प्रशिक्षण की मान्यता और मौजूदा नियमों व शर्तों के बारे में एक सहभागी प्रणाली निर्धारित करके सदस्यों को बेहतर समझ प्रदान करना है।

इस समझौता ज्ञापन के दोनों पक्ष एक-दूसरे को उनकी योग्यता/प्रवेश जरूरतों, सीपीडी नीति, छूट और किसी भी अन्य प्रासंगिक मामलों में जानकारी प्रदान करेंगे।

आईसीएईडब्ल्यू के साथ आईसीएआई की यह सहभागिता ब्रिटेन में भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के लिए बड़ी संख्या में पेशेवर अवसर पैदा करेगी। इसके अलावा इससे उन भारतीय सीए को भी लाभ मिलेगा, जो ब्रिटेन में वैश्विक व्यावसायिक अवसरों की तलाश कर रहे हैं।

 

Exit mobile version