Site icon Hindi Dynamite News

दक्षिण 24 परगना में अज्ञात बदमाशों ने व्यक्ति को गोली मारी, जख्मी

पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के बज बज इलाके में दो अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दक्षिण 24 परगना में अज्ञात बदमाशों ने व्यक्ति को गोली मारी, जख्मी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के बज बज इलाके में दो अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के सिर में गोली लगी है और लेकिन वह अब खतरे से बाहर है और वह कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती है।

उन्होंने बताया, “ व्यक्ति शहर की अलीपुर अदालत में गवाह के तौर पर पेश होने के बाद घर लौट रहा था। वह बज बज आने के लिए ट्रेन में सवार हुआ था और यात्रा के बाद स्टेशन पर उतर अपने घर जाने के लिए बाइक पर सवार हुआ।”

अधिकारी ने बताया, “ बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश उसके पास आए और उसे नज़दीक से गोली मार दी।”

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।

Exit mobile version