Site icon Hindi Dynamite News

रहस्यमय परिस्थितियों में गर्भवती महिला संग एक मासूम की जलकर मौत, फैली सनसनी

महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सबया के बिचला टोला पर एक गर्भवती महिला संग उसकी दो साल की मासूम बेटी की रहस्यमय परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रहस्यमय परिस्थितियों में गर्भवती महिला संग एक मासूम की जलकर मौत, फैली सनसनी

महराजगंजः कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सबया बिचला टोला में मंगलवार को सुबह 11 बजे रहस्यमय परिस्थिति में गर्भवती महिला सहित एक मासूम की जलकर मौत हो गई। घर में आग कैसे लगी, इसका स्पष्ट कारण का पता नही चल पा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही कर रही है।

ग्रामसभा सभा सबया टोला बिचला निवासी संदीप की पत्नी गीता देवी व उसकी दो वर्षीय मासूम अर्पिता अपने घर पर थी। मंगलवार की सुबह 11 बजे अचानक उसके घर से आग की लपटे संग धुंआ निकलने लगा। गांव में धुंआ निकलते देख वहां गांव वालों की भीड़ जुट गई और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंची।

किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। मकान के अंदर जाने पर सात माह की गर्भवती महिला गीता देवी व उसके मासूम अर्पिता आग में जलकर मरी पड़ी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। डीएम, एडीशनल एसपी, सीओ और एसडीएम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि यह घटना रहस्यमयी प्रतीत हो रहा है। घर में आग कैसे लगी इसका अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Exit mobile version