नई दिल्ली: वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। हिमा दास ने गुरूवार को अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ वह विश्व स्तर पर ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई।
18 वर्षीय हिमा ने फाइनल में 51.46 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया। हिमा दास से पहले भारत की किसी भी महिला ने विश्व चैंपियनशिप के किसी भी स्तर पर गोल्ड मेडल नहीं जीता था।
विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में 400 मीटर स्वर्ण जीतने के लिए हमारी शानदार स्प्रिंट स्टार हिमा दास को बधाई। विश्व चैंपियनशिप में यह भारत का पहला ट्रैक गोल्ड है। यह असम और भारत के लिए बहुत गर्व का विषय है; हिमा से अब ओलंपिक में पदक का इंतज़ार ! — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 12, 2018
हिमा के गोल्ड मेडल जीतने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में 400 मीटर स्वर्ण जीतने के लिए हमारी शानदार स्प्रिंट स्टार हिमा दास को बधाई। विश्व चैंपियनशिप में यह भारत का पहला ट्रैक गोल्ड है। यह असम और भारत के लिए बहुत गर्व का विषय है; हिमा से अब ओलंपिक में पदक का इंतज़ार