Site icon Hindi Dynamite News

बिहार में अनियंत्रित वाहन खड्ड में गिरा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, तीन घायल

बिहार के नालंदा जिला के खुदागंज थाना अंतर्गत महमूदा पुल के समीप सोमवार को एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया जिससे एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार में अनियंत्रित वाहन खड्ड में गिरा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, तीन घायल

बिहारशरीफ: बिहार के नालंदा जिला के खुदागंज थाना अंतर्गत महमूदा पुल के समीप सोमवार को एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया जिससे एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खुदागंज थानाध्यक्ष बब्बन राम ने बताया कि वाहन (स्कॉर्पियो) पर कुल नौ लोग सवार थे जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जबकि शेष लोगों को मामूली चोट आई है।

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है ।

वाहन पर सवार ये सभी लोग एकंगरसराय के ऊपरी बाजार मोहल्ले से मलमास मेला के मद्देनजर स्नान करने के लिए राजगीर आ रहे थे तभी महमुदा पुल के समीप चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी खड्ड में जा गिरी।

Exit mobile version