Site icon Hindi Dynamite News

मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ऑटो ने खडे ट्रक में पीछे से टक्कर मारी, तीन मरे और आठ जख्मी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के, फकुली पुलिस चौकी क्षेत्र में मंगलवार को सुबह एक अनियंत्रित ऑटोरिक्शा के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार देने से, ऑटोरिक्शा पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ऑटो ने खडे ट्रक में पीछे से टक्कर मारी, तीन मरे और आठ जख्मी

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के, फकुली पुलिस चौकी क्षेत्र में मंगलवार को सुबह एक अनियंत्रित ऑटोरिक्शा के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार देने से, ऑटोरिक्शा पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

फकुली पुलिस चौकी के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) अनीस कुमार ने बताया कि मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे खड़े ट्रक को अनियंतित्र ऑटोरिक्शा ने पीछे से टक्कर मारी।

उनके अनुसार, इस हादसे में घायल हुए सभी आठ लोगों को इलाज के लिए और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है ।

एएसआई ने बताया कि ऑटोरिक्शा पर सवार ये सभी लोग कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर से गंगा स्नान कर अपने जिला सीतामढ़ी लौट रहे थे ।

 

Exit mobile version