Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: संत कबीर नगर में चाचा को चाकू मार उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने हत्यारोपी भतीजे को गिरफ्तार कर भेजा जेल

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में अपने चाचा की चाकू मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: संत कबीर नगर में चाचा को चाकू मार उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने हत्यारोपी भतीजे को गिरफ्तार कर भेजा जेल

संत कबीर नगर: चाचा के हत्यारोपी भतीजे को बेलहरकला पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी इश्तियाक ने मामूली विवाद को लेकर अपने चाचा गरीबुल्लाह की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। गिरफ्तार आरोपी इश्तियाक को पुलिस ने न्यायालय पेश कर वहां से जेल भेज दिया है। 

हत्या का यह मामला  बेलहरकला थानाक्षेत्र के ग्राम बेलहरखुर्द का है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल राजीव कुमार यादव ने बताया कि प्रकरण में मृतक की पत्नी ताजरा खातून पत्नी गरीबुल्लाह ने अभियोग पंजीकृत कराया है। वादिनी का आरोप है कि मृतक गरीबुल्लाह पुत्र मोहम्मद जमील एवं इश्तियाक अहमद पुत्र नसीर अहमद का 19 नवम्बर को फावड़े को लेकर कुछ विवाद हो गया था। 

आरोपी ने इश्तियाक घर से चाकू लेकर आया और पीड़िता के पति पर चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी। आनन फानन में पीड़िता के पति को घायलावस्था में मेंहदावल अस्पताल पंहुचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया। थानाध्यक्ष बेलहरकला अमित कुमार कुशवाहा ने बताया कि हत्यारोपी इश्तियाक पुत्र नसीर निवासी बेलहरखुर्द को राजघाट पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है।

Exit mobile version