Site icon Hindi Dynamite News

आईटी छापेमारी में ओडिशा से 351 करोड़ से अधिक की बेहिसाब नकदी और 2.80 करोड़ के आभूषण जब्त

आयकर विभाग ने हाल में ओडिशा की एक शराब कंपनी में तलाशी अभियान के बाद 351 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी और 2.80 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आईटी छापेमारी में ओडिशा से 351 करोड़ से अधिक की बेहिसाब नकदी और 2.80 करोड़ के आभूषण जब्त

नयी दिल्ली: आयकर विभाग ने हाल में ओडिशा की एक शराब कंपनी में तलाशी अभियान के बाद 351 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी और 2.80 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किये। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बोर्ड ने किसी का नाम लिए बिना एक बयान में कहा कि समूह का व्यवसाय झारखंड के रांची स्थित एक परिवार द्वारा नियंत्रित किया जाता है और परिवार का एक सदस्य ‘‘राजनीति से जुड़ा एक व्यक्ति’’ है।

आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की कि यह कार्रवाई कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के परिवार से जुड़े बौध डिस्टिलरी समूह के खिलाफ ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 30 से अधिक परिसरों में छह दिसंबर को शुरू किये गये तलाशी अभियान से जुड़ी थी।

सीबीडीटी ने कहा, ‘‘जब्त किये गये सबूतों के प्रारंभिक विश्लेषण से देसी शराब की बिना हिसाब की बिक्री के रिकॉर्ड, अघोषित नकदी प्राप्तियों के विवरण और बेहिसाबी नकदी के लेन-देन के संदर्भों का पता चलता है।’’

इसने कहा, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान सामने आए तथ्यों से संकेत मिलता है कि समूह शराब कारोबार से अर्जित आय को बड़े पैमाने पर छिपाने में लगा हुआ है।’’

Exit mobile version