Site icon Hindi Dynamite News

वैश्विक स्तर पर मार्च में खाद्य कीमतें घटीं

वैश्विक स्तर पर सभी बुनियादी वस्तुओं की वैश्विक कीमतें मार्च में घटी हैं। हालांकि, सिर्फ मांस की कीमत में हल्की बढ़ोतरी हुई है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वैश्विक स्तर पर मार्च में खाद्य कीमतें घटीं

रोम:  वैश्विक स्तर पर सभी बुनियादी वस्तुओं की वैश्विक कीमतें मार्च में घटी हैं। हालांकि, सिर्फ मांस की कीमत में हल्की बढ़ोतरी हुई है। संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, अनाज, सब्जियों, तेल, चीनी, दूध और मांस के लिए कीमत सूचकांक 171 अंक रहा जिसमें पिछले महीने की तुलना में 2.8 फीसदी की गिरावट आई जबकि यह सालाना आदार पर 13.4 फीसदी कम रहा।

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र एजेंसी: यमन भूख की कगार पर

चीनी की कीमत में सर्वाधिक बदलाव आया। चीनी की कीमत कम आयात मांग और ब्राजील में पर्याप्त आपूर्ति की वजह से फरवरी की तुलना में 10.9 फीसदी कम रही।

दूध और अनाज की कीमतें में कम बदलाव देखने को मिला। दूध में 2.3 फीसदी जबकि अनाज में 1.8 फीसदी की गिरावट रही।

यह भी पढ़ें: व्रत में कैसे रह सकते हैं सेहतमंद.. पढ़िये इस रिपोर्ट में..

सिर्फ मांस की कीमत में ही बढ़ोतरी दर्ज हुई। इसमें 0.7 फीसदी की वृद्धि हुई।

एफएओ का कहना है कि एशिया से पॉर्क और बीफ के आयात की मांग अधिक होने से मांस की कीमतों में वृद्धि दर्ज हुई है।  (आईएएनएस)

Exit mobile version