Site icon Hindi Dynamite News

उमेश पाल मर्डर केस को लेकर फतेहपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन, माफिया अतीक अहमद के करीबी का मकान ध्वस्त

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को लेकर फतेहपुर में भी कार्रवाई की गई। यहां माफिया अतीक अहमद के करीबी मो अतहर का मकान ध्वस्त कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उमेश पाल मर्डर केस को लेकर फतेहपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन, माफिया अतीक अहमद के करीबी का मकान ध्वस्त

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गत दिनों सामने आये उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई फतेहपुर तक पहुंच गई है। यहां अतीक अहमक के एक करीबी के खिलाफ पुलिस ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए उसका घर ध्वस्त कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में आज फतेहपुर पुलिस भी एक्शन में उतर आई। अतीक अहमद के करीबी मो. अतहर के घर पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में प्रशासन बुलडोजर प्रशासन की कड़ी निगरानी पर चलाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

पुलिस का कहना है कि अतहर द्वारा तालाबी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान बनाया गया, जिसे ध्वस्त कराने का काम कर दिया गया है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अतहर के रिश्ते प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े अतीक अहमद के करीबियों से हैं। उन्होंने कहा फतेहपुर में अतीक अहमद के अन्य करीबियों पर भी प्रशासन द्वारा जल्द शिकंजा कसा जायेगा। 

Exit mobile version