Site icon Hindi Dynamite News

उमा शंकर आरबीआई की नई कार्यकारी निदेशक नियुक्त

उमा शंकर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के नये कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह आरबीआई में ही करेंसी प्रबंधन विभाग में प्रिंसिपल चीफ जनरल मैनेजर थीं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उमा शंकर आरबीआई की नई कार्यकारी निदेशक नियुक्त

नई दिल्ली: उमा शंकर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के नये कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। उमा शंकर आरबीआई में दीपाली पंत जोशी की जगह लेंगी, जो इसी माह आरबीआई से रिटायर हो रही है। इससे पहले उमा शंकर आरबीआई,में ही करेंसी प्रबंधन विभाग में प्रिंसिपल चीफ जनरल मैनेजर रही।

उमा शंकर ने कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एक्जूकैटिव एजुकेशन प्रोग्राम में स्नातक और इसके बाद अंग्रेजी में एमए किया। फरबरी 1982 में ग्रेड बी ऑफिसर के रूप में आरबीआई में उनकी नियुक्ति हुई। वह आरबीआई में कई महत्हपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं।

उमा शंकर आरबीआई की तरफ से कैनरा बैंक के बोर्ड में नॉमिनी डारेक्टर और कोर्पोरेशन बैंक व यूको बैंक में एक्स नॉमिनी डारेक्टर भी रह चुकी है।
 

Exit mobile version