Site icon Hindi Dynamite News

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक शायद सबसे मुश्किल रेलमार्ग परियोजना

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना शायद देश में आजादी के बाद संचालित सबसे कठिन नई रेलमार्ग परियोजना पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक शायद सबसे मुश्किल रेलमार्ग परियोजना

नयी दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना शायद देश में आजादी के बाद संचालित सबसे कठिन नई रेलमार्ग परियोजना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वैष्णव ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘हिमालय से गुजरने वाले भू-भाग भौगोलिक आश्चर्यों और विभिन्न समस्याओं से भरे हुए हैं।’’

वह भाजपा सांसदों जामयांग सेरिंग नामग्याल, जुगल किशोर शर्मा और विद्युत बरण महतो के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।

रेल मंत्री से जम्मू कश्मीर में भारतीय रेलवे का नेटवर्क बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण मांगा गया था और पूछा गया था कि इस विस्तार से स्थानीय समुदायों और कारोबारों को किस तरह लाभ हो रहा है।

वैष्णव ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में यूएसबीआरएल परियोजना के तहत नई रेल लाइन पर काम संचालित किया जा रहा है। परियोजना के कुल 272 किलोमीटर में से 161 किलोमीटर को तैयार कर लिया गया है।’’

Exit mobile version