यूडीएफ समर्थित विधायक ने माकपा नेताओं को भेजा कानूनी नोटिस, जानिए क्या है वजह

कांग्रेस नीत यूडीएफ द्वारा समर्थित विधायक के. के. रीमा ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के केरल सचिव एम वी गोविंदन तथा विधायक सचिन देव को एक कानूनी नोटिस भेजकर माफी मांगने के लिए कहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2023, 9:45 AM IST

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस नीत यूडीएफ द्वारा समर्थित विधायक के. के. रीमा ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के केरल सचिव एम वी गोविंदन तथा विधायक सचिन देव को एक कानूनी नोटिस भेजकर माफी मांगने के लिए कहा है।

रीमा ने विधानसभा में विपक्षी सदस्यों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हाल में हुई झड़प में उन्हें पहुंची चोट के संबंध में कथित तौर पर उनकी मानहानि करने के लिए माफी मांगने को कहा है।

एक सूत्र के अनुसार, राज्य विधानसभा में ‘रेवोल्यूशनरी मार्क्ससिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया’ की इकलौती विधायक रीमा ने कानूनी नोटिसों में दलील दी कि वाम मोर्चे के दो नेताओं ने यह दावा कर सोशल और मुख्यधारा के मीडिया में उनकी मानहानि की कि उनके हाथ पर आयी चोट फर्जी है। उन्होंने माकपा के मुखपत्र देशाभिमानी को भी कानूनी नोटिस भेजा है।

सूत्र ने बताया कि नोटिस में कहा गया है कि अगर वाम मोर्चे के दोनों नेता और माकपा का मुखपत्र नोटिस प्राप्त होने के 15 दिन के भीतर इसका जवाब नहीं देते और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो वह उनके खिलाफ दीवानी और आपराधिक दोनों मानहानि मामले दायर करेंगी।

Published : 
  • 11 April 2023, 9:45 AM IST

No related posts found.