Site icon Hindi Dynamite News

UP: बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी पर POTA लगाने वाले पूर्व डिप्टी एसपी को मिली ये बड़ी राहत

बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी पर POTA लगाने वाले यूपी के पूर्व डिप्टी SP शैलेंद्र सिंह को आखिरकार अदालत से बड़ी राहत मिल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP: बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी पर POTA लगाने वाले पूर्व डिप्टी एसपी को मिली ये बड़ी राहत

लखनऊ: यूपी के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी पर POTA लगाने वाले पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह को आखिरकार कोर्ट से बड़ी राहत मिल गयी है। योगी सरकार की अनुशंसा पर कोर्ट ने शैलेंद्र सिंह के खिलाफ केस वापस लेने के आदेश दे दिये हैं। शैलेंद्र सिंह ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखी है, जिसमें उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ न्यायालय के आदेश की कॉपी अपलोड कर बताया है कि उनके खिलाफ सभी मुकदमे वापस ले लिए गए हैं। उन्होंने योगी सरकार का भी आभार जताया है।

बता दें कि शैलेंद्र सिंह ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ वर्ष 2004 में एलएमजी केस में पोटा लगाया था, जिसके बाद सरकार ने उन पर मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमा दर्ज लेने का दबाव बनाया।    शैलेंद्र सिंह के खिलाफ वाराणसी में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया था और उन्हें जेल भेजा गया। उन्हें डिप्टी एसपी पद से त्यागपत्र देना पड़ा था।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने का निर्णय लिया। वाराणसी की सीजेएम अदालत ने योगी सरकार के फैसले को मंजूरी दे दी है। अदालत ने उनके खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने के आदेश दे दिया है। मुकदमा वापसी के आदेश की कॉपी मंगलवार को शैलेंद्र सिंह को मिली, तो उन्होंने इंटरनेट मीडिया के जरिये यूपी सरकार का आभार जताया है। इस फैसले के बाद शैलेंद्र सिंह ने योगी सरकार को धन्यवाद कहा है। 

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, '2004 में जब मैंने माफिया मुख्तार अंसारी पर एलएमजी केस में पोटा लगा दिया था, तो मुख्तार को बचाने के लिए तत्कालीन सरकार ने मेरे ऊपर केस खत्म करने का दबाव बनाया, जिसे न मानने के फलस्वरूप मुझे डिप्टी एसपी पद से त्यागपत्र देना पड़ा था।'

बतां दे कि माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ यूपी में लगभग 40 मामले दर्ज हैं और इस समय वह पंजाब की रोपण जेल में बंद है। यूपी सरकार की याचिका पर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया कि वह मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते के अंदर यूपी ट्रांसफर करे। इस आदेश के मुख्तार अंसारी को अब जल्द यूपी लाया जायेगा। 

Exit mobile version