Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: हॉस्‍टल की छत पर मिला सिविल इंजीनियरिंग के छात्र का शव, मचा हड़कंप

यूपी में सिविल इंजीनियरिंग के एक छात्र का शव हॉस्‍टल की छत पर मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष का छात्र था। पढिये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: हॉस्‍टल की छत पर मिला सिविल इंजीनियरिंग के छात्र का शव, मचा हड़कंप

लखनऊ: सीतापुर जनपद के महमूदाबाद स्थित जवाहर लाल नेहरू पॉलीटेक्निक में उस समय भारी हड़कंप मच गया, जब हॉस्‍टल की छत पर सिविल इंजीनियरिंग के एक छात्र का शव बरामद किया गया। छात्र का शव मिलने से पॉलीटेक्निक प्रशासन समेत छात्रों में सनसनी फैल गई। मृतक इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष का छात्र था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है औऱ हॉस्‍टल के छात्रों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

मृतक छात्र की पहचान तालगांव थाना क्षेत्र के सखुवापुर गांव निवासी समीर अहमद पुत्र जहीर अहमद के रूप में की गई। समीर का शव रविवार सुबह हॉस्टल की छत पर पड़ा मिला। शव के पास से पुलिस ने कीटनाशक की बोतल और कीटनाशक से भरा गिलास भी बरामद किया है। 

जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र समीर अपने एक दोस्त के साथ हॉस्टल में किराये पर रहता था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात दोनों दोस्तों ने एक साथ भोजन किया। भोजन करने के बाद समीर का दोस्त सो गया। सुबह समीर का शव छत पर पड़ा होने की जानकारी मिली।

छात्रों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस बल के साथ कोतवाल अनिल पाण्डेय, कस्बा इंचार्ज संदीप तिवारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गये हैं। कुछ छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक छात्र के परिजन भी मौके पर पहुंचे है।

Exit mobile version