Site icon Hindi Dynamite News

Corona in UP: सीएम योगी से ऑक्सिजन की मांग करने वाले BJP सांसद के भाई की कोरोना से मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। ऑक्सिजन और बेड की भारी किल्लत के कारण भी मौतों का ग्राफ बढ़ रहा है। गत दिनों सीएम योगी के सामने आक्सिजन की मांग उठाने वाले भाजपा सांसद के भाई की कोरोना से मौत हो गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona in UP: सीएम योगी से ऑक्सिजन की मांग करने वाले BJP सांसद के भाई की कोरोना से मौत

लखनऊ: देश के साथ उत्तर प्रदेश के तमाम असप्तालों से भी कोरोना महामारी के बीच बेड, ऑक्सिजन और दवाइयों की किल्लत की जारी है। तेजी से पांव पसारते कोरोना के कारण हालत बेहद गंभीर होते जा रहे है। अब तक बड़ी संख्या में आम लोगों के अलावा उत्तर प्रदेश के कई नेता भी कोरोना संक्रमण के कारण मौत की नींद सौ चुके है। दो दिन पहले ही लखनऊ के विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो गया था। अब लखनऊ के मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई की कोरोना से मौत हो गई है।
राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सिजन की कमी को लेकर सांसद कौशल किशोर ने गत दिनों गंभीर चिंता जताई थी। सांसद कौशल किशोर ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की अपील की थी।

भाजपा सासंद ने अपनी अपील में कहा था कि 'माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है भारी संख्या में करोना से पीड़ित लोग घरों में आइसोलेट हैं, उनको ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है’। लेकिन कौशल किशोर की यह अपील भी काम नहीं आई।

भाजपा सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। महावीर प्रसाद एक कोविड हॉस्पिटल में अंतिम सांसें ली। महावीर प्रसाद कोरोना के इलाज के लिये वेंटिलेटर पर थे, वे लगभग 85 साल के थे, उन्हें लखनऊ की केजीएमयू अस्पताल से रेफर करके डालीगंज कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Exit mobile version