UAE Draw: यूएई में खुली भारतीय प्रवासी की किस्मत, ड्रॉ में जीते 45 करोड़ रुपये, जानिये कैसे हुआ चमत्कार

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 47 वर्षीय भारतीय प्रवासी ने देश के एक प्रमुख साप्ताहिक ड्रॉ में दो करोड़ दिरहम (करीब 45 करोड़ रुपये) की भारी-भरकम इनामी राशि जीती है, जिसके बाद ड्रॉ के माध्यम से करोड़पति बनाने वाले भारतीयों की संख्या 20 हो गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2023, 2:06 PM IST

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 47 वर्षीय भारतीय प्रवासी ने देश के एक प्रमुख साप्ताहिक ड्रॉ में दो करोड़ दिरहम (करीब 45 करोड़ रुपये) की भारी-भरकम इनामी राशि जीती है, जिसके बाद ड्रॉ के माध्यम से करोड़पति बनाने वाले भारतीयों की संख्या 20 हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दुबई में रहने वाले कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन (कैड) तकनीशियन सचिन ने शनिवार को 139वें महजूज ड्रॉ की शीर्ष इनामी राशि लॉटरी में जीती।

मुंबई का रहने वाला सचिन पिछले 25 वर्षों से दुबई में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रह रहा है।

सचिन ने बताया, ''मैं हर सप्ताह यह सोच कर महजूज में भाग लेता था कि एक दिन बड़ा इनाम जीतूंगा। यह जीत मेरे परिवार और मेरे लिए जिंदगी बदलने वाली है।''

इस बीच, एक अन्य भारतीय प्रवासी गौतम ने ड्रॉ से 10 लाख दिरहम (लगभग 2.25 करोड़ रुपये) का गारंटीशुदा रैफ़ल पुरस्कार जीता।

प्रोजेक्ट इंजीनियर गौतम (27) को जब शनिवार को एक ईमेल के माध्यम से अपनी जीत का पता चला तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। वह इस रकम से अपने गृहनगर में एक घर बनवाना चाहते हैं।

Published : 
  • 3 August 2023, 2:06 PM IST

No related posts found.