हैंडपंप की मरम्मत के दौरान करंट लगने से दो युवकों की मौत, चार अन्य झुलसे

धौलपुर जिले के नादनपुर थाना इलाके में मंगलवार देर शाम हैंडपंप की मरम्मत के दौरान पाइप के ‘हाई टेंशन लाइन’ से टकराने के बाद करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक महिला समेत चार अन्य लोग झुलस गये।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2023, 9:09 AM IST

धौलपुर: धौलपुर जिले के नादनपुर थाना इलाके में मंगलवार देर शाम हैंडपंप की मरम्मत के दौरान पाइप के ‘हाई टेंशन लाइन’ से टकराने के बाद करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक महिला समेत चार अन्य लोग झुलस गये।

पुलिस ने बताया कि बसेडी उपखंड क्षेत्र के विजय का पुरा गांव में गुटई जाटव के परिजन हैंडपंप मैकेनिक के साथ हैंडपंप की मरम्मत कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, मरम्मत के दौरान हैंडपंप के अंदर फंसी लोहे की पाइप खींचते समय वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई और करंट लगने से लवकुश उर्फ लोकेश (22) एवं ध्रुव (17) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में रामवीर (50), थान सिंह (30), हरि सिंह और शिमला (35) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बाडी और बसेडी के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

नादनपुर थाना प्रभारी राम अवतार बैरवा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Published : 
  • 21 June 2023, 9:09 AM IST

No related posts found.