Site icon Hindi Dynamite News

उदयपुर में पिछोला झील में डूबने से दो युवकों की मौत

राजस्थान के उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में बुधवार को पिछोला झील में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उदयपुर में पिछोला झील में डूबने से दो युवकों की मौत

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में बुधवार को पिछोला झील में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पिछोला झील के नाथी घाट पर बुधवार को नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान एक युवक के पानी में गहराई में जाने पर उसे बचाने के फेर में दूसरे युवक की भी गहराई में डूबने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान भरतपुर और अलवर निवासी लवकुश जाटव (18) और आशीष जाटव (18) के रूप में की गई है, दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और काम के सिलसिले में यहां आये थे ।

उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये राजकीय चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखा गया है।

बृहस्पतिवार को परिजनों के यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

Exit mobile version