Madhya Pradesh: बाइक से लोहे की सीढ़ी लेकर जा रहे दो युवकों की करंट की चपेट में आने से मौत

मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के पतवारा गांव में मोटर साइकिल से लोहे की सीढ़ी लेकर जा रहे दो युवकों की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 November 2022, 11:22 AM IST

सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के पतवारा गांव में मोटर साइकिल से लोहे की सीढ़ी लेकर जा रहे दो युवकों की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मोटर साइकिल से लोहे की सीढी लेकर जा रहे राजीव द्विवेदी और गुड्डू साहू की कल करंट लगने से मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक खंबे से लटक रही एचटी लाइन के नीचे से गुजरने के दौरान लोहे की सीढी एचटी लाइन से टकरा गयी थी, जिसके चलते मोटर साइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।(वार्ता)

Published : 
  • 16 November 2022, 11:22 AM IST

No related posts found.