Chhattisgarh: जंगली हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और सरगुजा जिले में जंगली हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 March 2023, 1:38 PM IST

कोरबा:  छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और सरगुजा जिले में जंगली हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने  यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि सूरजपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में जीतन वेक(30) और सरगुजा जिले में  भंडारी (65) की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि सूरजपुर जिले के केरता गांव निवासी जीतन वेक अपने मित्रों के साथ शादी समारोह में शामिल होकर  कहीं जा रहे थे तभी जंगली हाथी ने उनपर हमला कर दिया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में सरगुजा वन मंडल के लुंड्रा वन परिक्षेत्र में लकड़ी लेने जंगल गए भंडारी को हाथी ने कुचलकर मार डाला।

उन्होंने बताया कि भंडारी और एक अन्य व्यक्ति लकड़ी लेने जंगल गए थे। जब वह जंगल में थे तब जंगली हाथी ने उनपर हमला कर दिया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 25-25 हजार रुपये दी गई है। शेष राशि सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद दी जाएगी।

Published : 
  • 1 March 2023, 1:38 PM IST

No related posts found.