Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के गांवों में मची अफरातफरी जब एमपी में क्रैश हुए वायु सेना का फाइटर जेट मिराज, जानिये चौकाने वाली कहानी

मध्य प्रदेश राज्य के भिंड जनपद में गुरुवार की सुबह क्रैश हुए वायु सेना के एयरक्राफ्ट मिराज के कारण यूपी के गांवों में अफरातफरी मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के गांवों में मची अफरातफरी जब एमपी में क्रैश हुए वायु सेना का फाइटर जेट मिराज, जानिये चौकाने वाली कहानी

इटावा: मध्य प्रदेश राज्य के भिंड जनपद में गुरूवार सुबह इंडियन एयर फोर्स का एक फाइटर जेट मिराज क्रैश हो गया। इस फाइटर जेट मिराज के क्रैश होने से यूपी के गावों में भारी अफरातफरी मच गई। दरअसल, क्रैश हुए मिराज के दो पेट्रोल टैंक उत्तर प्रदेश के इटावा में भी गिरे। मिराज के इन दो भारी भरकम हिस्सों के गिरने के दौरान तेज आवाज से वहां के लोगों में अफरातफरी मच गई। मिराज के ये हिस्से कुछ गांवों के ऊपर से होते हुए खेतों में जा गिरा, जहां एक किसान काम कर रहा था। पेट्रोल टैंक के गिरने के साथ भारी भरकम आवाज और धमाके के कारण किसान बेहोश हो गया।   

बता दें कि भिंड मध्य प्रदेश का सीमावर्ती जिला है, जो यूपी से लगता है। भिंड जिले के मन का बाग गांव के आसमान में मिराज के क्रैश होने से इसके कुछ हिस्से सीमा से लगे यूपी के इटावा जिले के गांव में भी गिर गये। इटावा जिले के सीमावर्ती सहसों थाना क्षेत्र के ग्राम रघापुरा में सरसों के खेत में मिराज का मलबा आकर गिरा। यह मलबा मिराज के दो पेट्रोल टैंक रूप में गिरा। 

मिराज के मलबे से इटावा के गांवों के लोग ने भी आसमान में तेज आवाज सुनी और वे बाहर आ गए। इस दौरान गांवों में अफरा तफरी मच गई। पलक झपकते ही सहसों थाना क्षेत्र के रघापुरा गांव के सरसों के खेत में तेज आवाज के साथ मिराज के दो टैंक आकर गिरे। धमाके के साथ गिरे मलबे के कारण ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इस दौरान आंखडांडा गांव निवासी किसान रामनरेश अपने खेत में काम कर था। रामनरेश का खेत घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर है।

तेज आवाज के साथ गिरे मिराज के मलबे से रामनरेश खेत में बेहोश हो गया। कुछ ही देर में खेत पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों ने रामनरेश अस्पताल पहुंचाया। मलबे के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। बता दें कि इस हादसे में मिराज का पायलट सुरक्षित है। मिराज के क्रैश होते ही पायलट पैराशूट के साथ कूद गया था।

Exit mobile version