Site icon Hindi Dynamite News

मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के दो सैनिकों की मौत, दो आतंकवादी भी ढेर

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो सैनिकों और दो दहशतगर्दों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के दो सैनिकों की मौत, दो आतंकवादी भी ढेर

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो सैनिकों और दो दहशतगर्दों की मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पाकिस्तानी फौज की अंतर-सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) के हवाले से ‘डॉन’ अखबार ने सोमवार को खबर दी है कि सूबे के उत्तर वज़ीरीस्तान जिले में सैनिकों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

खबर के मुताबिक, मुठभेड़ में दो आतंकवादी ज़ख्मी भी हुए हैं।

सेना के बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है जबकि इलाके में और आतंकवादियों को खत्म करने के लिए खोज अभियान चलाया जा रहा है।

बयान में कहा गया है, “ पाकिस्तान के सशस्त्र बल आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ हैं।”

अफगान सीमा से सटे उत्तर वज़ीरीस्तान जिले में पिछले हफ्ते इसी तरह की दो अलग अलग घटनाओं में कम से कम चार आतंकवादी मारे गए थे जबकि पोलियो टीम की रखवाली करते हुए एक सैनिक की भी जान गई थी।

पाकिस्तानी फौज का दावा है कि उसने उत्तरी वज़ीरीस्तान को आतंकवादियों से मुक्त कर दिया है लेकिन कभी-कभी हमले और मुठभेड़ होती रहती हैं जिससे यह आशंका है कि तहरीक-ए-तालिबान इलाके में फिर से पैर जमा रहा है। पहले यह क्षेत्र उसका गढ़ होता था।

Exit mobile version