Site icon Hindi Dynamite News

छत्तीसगढ़ के बस्तर में अलग-अलग नक्सली घटनाओं में दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग नक्सली घटनाओं में सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
छत्तीसगढ़ के बस्तर में अलग-अलग नक्सली घटनाओं में दो जवान घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग नक्सली घटनाओं में सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के सुकमा जिले में ‘प्रेशर बम’ की चपेट में आने से एक जवान तथा नारायणपुर जिले में बाण लगने से एक अन्य जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात में दंतेवाड़ा सुरक्षाबल के जवानों को सुकमा जिले के जगरगुंडा थानाक्षेत्र में नक्सल रोधी अभियान में रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर बाद जब दल जगरगुंडा थानाक्षेत्र अंतर्गत बैनपल्ली गांव के करीब था तब बस्तर फाइटर का एक जवान रोशन नाग ‘प्रेशर बम’ के संपर्क में आ गया जिससे बम में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान की स्थिति स्थिर है।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में नक्सलियों ने डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान को बाण मारकर घायल कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जवान हंसराज देहारी ओरछा गांव के साप्ताहिक बाजार की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था। उन्होंने बताया कि जब वह बाजार में था तब नक्सलियों ने उस पर बाण चला दिया, इससे देहारी घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद देहारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version