Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: हरिद्वार में गोकशी करते दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र के एक गांव से पुलिस ने गोकशी करते दो संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गोमांस भी बरामद किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand: हरिद्वार में गोकशी करते दो तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र के एक गांव से पुलिस ने गोकशी करते दो संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गोमांस भी बरामद किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तराखंड गोवंश संरक्षण दस्ते तथा मंगलौर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लाठरदेव शेख गांव में की गयी कार्रवाई में दो अन्य संदिग्ध तस्कर मौके से फरार हो गए ।

मंगलौर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि गांव में गन्ने के खेत के बीच में चार संदिग्ध तस्कर गोकशी कर रहे थे जो पुलिस को देखते ही भागने लगे ।

उन्होंने बताया कि उनमें से आस मोहम्मद उर्फ आशु और सलमान को पुलिस ने दबोच लिया जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि मौके से लगभग 250 किलो गौमांस, गोकशी करने वाले उपकरण और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं ।

उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों के विरुद्ध उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम की धारा 3/5/11 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है ।

पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है ।

Exit mobile version