Site icon Hindi Dynamite News

ड्यूटी पर लेट लतीफ पड़ी भारी, दो पुलिस कर्मचारी निलंबित, जानिये पूरा मामला

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर लेटलतीफ आने पर पुलिस उप निरीक्षक सहित दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तीन को कारण बताओ नोटिस जारी । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ड्यूटी पर लेट लतीफ पड़ी भारी, दो पुलिस कर्मचारी निलंबित, जानिये पूरा मामला

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर लेटलतीफ आने पर पुलिस उप निरीक्षक सहित दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तीन को कारण बताओ नोटिस जारी कर अपने समक्ष रहकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।

आधिकारिक पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक आसुतोष बागरी ने कल सिविल लाइन थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उप निरीक्षक मनोज यादव ड्यूटी से नदारत पाए गए और एक आरक्षक गन्दी वर्दी पहने हुए मिला, जिससे दोनों पुलिस कर्मियों को  बागरी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन पुलिस कर्मी भी ड्यूटी पर समय पर उपस्थित नहीं मिले और उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी कर पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए हैं। (वार्ता)

Exit mobile version